Jai Shree Ram : हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता भजन 2024

Jai Shree Ram 

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ||

किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता..(x2)
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता..(x2)
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ||

ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की..(x2)
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता..(x2)
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ||

विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में..(x2)
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता..(x2)
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ||

हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना..(x2)
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता..(x2)
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ||

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ||

 

Also Read:-

Download PDF :- ( Hamare Sath Shree Raghunath )

Related:-

श्री राम चालीसा || Shree Ram Chalisa in hindi

Leave a Comment

Maha Lakshmi Mantra || धन प्राप्ति के लिए महा लक्ष्मी मंत्र का जाप करें Maha Mrityunjaya Mantra || मृत्यु पर विजय पाने वाला मंत्र Nandi Maharaj || शिव जी का सबसे प्रिय भक्त The Diwali Festival दिवाली उत्सव की कहानी SAMUDRA MANTHAN || एक अनोखी कहानी Hanuman Ashtak || क्यों है यह भगवान हनुमान का प्रिय स्तोत्र